Date Filter

Crime

उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगी का बड़ा गिरोह पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून के क्लेमेंट टाउन में साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो विदेशों में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को डॉलर में पैसे बदलने के बहाने ठगते थे।

अमेरिका में पढ़ रहे तमिलनाडु के एक छात्र ने शिकायत की थी कि ठग ने 1 डॉलर खाते में जमा कर भरोसा जीतकर 70,000 रुपये ठग लिए। शिकायत के आधार पर जांच में पता चला कि गिरोह ने करोड़ों रुपये की ठगी की है।

एसटीएफ ने छापेमारी में ₹1.5 लाख नकद, 7 मोबाइल, 14 सिम, 37 बैंक कार्ड और फर्जी दस्तावेज बरामद किए।

उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून में साइबर ठगी के आरोप में दीपांशु सिंह गुरु (23) और सौरभ कुमार (27) को गिरफ्तार किया। दोनों ने फर्जी दस्तावेजों से 40-50 बैंक खाते खोलकर मुम्बई-गुजरात में ठगी का नेटवर्क चलाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने जनता से अपील की है कि ऑनलाइन लेन-देन में सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करें।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us