Date Filter

Crime

उत्तराखंड में डबल मर्डर: हरिद्वार में युवती की हत्या, रुद्रपुर में मिला युवक का शव

उत्तराखंड के हरिद्वार और रुद्रपुर में सोमवार को दो अलग-अलग दिल दहला देने वाली हत्याएं सामने आईं, जिनसे इलाके में सनसनी फैल गई है। पहला मामला हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित नवोदय नगर कॉलोनी का है, जहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की सरेराह गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरा मामला रुद्रपुर के टांडा जंगल का है, जहां एक अज्ञात युवक की लाश सड़क किनारे मिली है।

हरिद्वार में प्रेम प्रसंग बना खूनी वारदात की वजह

हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में काम करने वाली हंसिका यादव की सोमवार दोपहर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में पता चला है कि हंसिका सीतापुर की रहने वाली थी और एक महीने पहले तक प्रदीप नामक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। अलग होने के बाद प्रदीप को शक था कि हंसिका किसी और युवक के संपर्क में है।

सोमवार को प्रदीप ने हंसिका को मिलने के लिए बुलाया। बातचीत के दौरान कहासुनी बढ़ी और प्रदीप ने चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया। हंसिका सड़क पर तड़पती रही, और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद से प्रदीप फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

रुद्रपुर के टांडा जंगल में मिला युवक का शव, पहचान अब तक अज्ञात

वहीं दूसरी ओर, रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर टांडा जंगल में एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव के पास एक बैग मिला, जिसमें चार जोड़ी मोजे और एक थर्मस था। युवक की जेब से केवल दो पांच सौ के नोट मिले, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक, शव को एक चादर में लपेटकर सुनसान इलाके में फेंका गया है। फारेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं।

जांच टीम अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पिछले 24 घंटों में किन वाहनों की आवाजाही हुई। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारोपियों ने जानबूझकर नेटवर्कविहीन क्षेत्र चुना ताकि मोबाइल सिग्नल ट्रेस न हो सके।

पुलिस के लिए चुनौती बनी दोनों हत्याएं

दोनों ही हत्याओं ने स्थानीय पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। हरिद्वार की वारदात में आरोपी की पहचान होने के बावजूद वह अब तक फरार है, वहीं रुद्रपुर के मामले में मृतक की पहचान और हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस दोनों मामलों में गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us