Date Filter

Crime

देहरादून में 125 किलो विस्फोटक बरामद, हिमाचल के 3 युवक गिरफ्तार

देहरादून जनपद के सीमांत क्षेत्र त्यूणी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। वाहन से बरामद 125 किलो डायनामाइट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान हिमाचल प्रदेश के निवासियों के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार, थाना त्यूणी क्षेत्र में पुलिस द्वारा नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध ऑल्टो कार (HP 09C 9788) को रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 5 पेटियों में रखा गया कुल 125 किलो डायनामाइट, दो डिब्बे डिटोनेटर, एक लाल रंग की तार की रोल और एक बंडल विस्फोटक बत्ती बरामद हुई।

दस्तावेज नहीं दिखा सके आरोपी

वाहन में सवार तीन व्यक्तियों से जब उक्त विस्फोटक पदार्थ के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और वाहन समेत सारा सामग्री जब्त कर ली।

गिरफ्तार आरोपी और हिमाचल से संबंध

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं। इनमें रिंकू (37 वर्ष) बलंग, तहसील ठियोग, जिला शिमला का रहने वाला है; रोहित (19 वर्ष) रोनाहाट, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर का निवासी है; जबकि सुनील (38 वर्ष) सैडोली, तहसील कोटखाई, जिला शिमला से है।

इनके हिमाचल से होने और भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद होने के बाद मामले ने और गंभीरता पकड़ ली है। पुलिस द्वारा इनके पीछे किसी बड़ी साजिश या गिरोह की जांच भी की जा रही है।

मामला दर्ज, जांच जारी

थाना त्यूणी में मामला मुकदमा संख्या 19/2025 के तहत विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 3/7 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से आया और इसे कहां ले जाया जा रहा था।

यह मामला न सिर्फ उत्तराखंड की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चेतावनी है, बल्कि अंतरराज्यीय अपराधों के बढ़ते खतरे की ओर भी इशारा करता है। अब देखना यह होगा कि पुलिस अपनी जांच में किस निष्कर्ष पर पहुंचती है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us