Date Filter

Crime

उत्तराखंड STF का नशा तस्करों पर प्रहार, 20 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के थाना पंतनगर क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से करीब 62 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

STF (एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर ने थाना पंतनगर पुलिस के साथ मिलकर इस अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रमोद राठौर (30 वर्ष) पुत्र मान सिंह, निवासी ट्रांजिट कैंप, उधम सिंह नगर (मूल निवासी – ग्राम सेडा, थाना देवरानियाँ, जिला बरेली) के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह यह स्मैक मिलक, जिला रामपुर से लाता था और हल्द्वानी व काठगोदाम के युवाओं को बेचता था। इस दौरान STF को कई अन्य ड्रग्स तस्करों की जानकारी भी मिली है, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

पिछले वर्ष STF (एंटी नार्कोटिक्स) उत्तराखंड ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 62 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग 23.25 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए। बरामदगी में 7.225 किलोग्राम स्मैक, 24 किलो 458 ग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, 77 किलो 350 ग्राम गांजा, 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और 07 ग्राम एमडी (ड्रग) शामिल हैं।

माननीय मुख्यमंत्री के "ड्रग्स-फ्री देवभूमि" अभियान के तहत STF को पूरे प्रदेश में ड्रग्स तस्करों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर के निर्देशानुसार STF (एंटी नार्कोटिक्स) की टीमें सक्रिय रूप से कार्यवाही कर रही हैं। इस अभियान में सीओ STF आर.बी. चमोला और प्रभारी निरीक्षक STF पावन स्वरुप के नेतृत्व में यह ताजा कार्रवाई की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी से संबंधित किसी भी सूचना के लिए STF उत्तराखंड से संपर्क करें।

STF उत्तराखंड लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और "ड्रग्स-फ्री देवभूमि" अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us