Date Filter

Crime

उत्तराखंड में दुबई के ऐप से करोड़ों की ठगी, पुलिसकर्मी भी बने शिकार

उत्तराखंड में बोट ब्रो टीएलसी नामक दुबई-आधारित ऐप के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। इस मामले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।

ईडी की जांच में सामने आया है कि उत्तराखंड में इस ठगी के नेटवर्क का संचालन नवीन नेगी कर रहा था। वह लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए प्रेरित करता था, जिसमें उन्हें अधिक मुनाफे का लालच दिया जाता था। शुरुआत में कुछ रिटर्न मिलने के बाद भुगतान अचानक बंद हो गया।

इस ठगी का शिकार आम लोग ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड पुलिस के कई कर्मचारी भी हुए हैं। उन्होंने भी बेहतर रिटर्न की उम्मीद में इस ऐप में निवेश किया था, लेकिन अब वे भी अपने पैसे गंवा चुके हैं।

ईडी की जांच में पता चला है कि इस ठगी का मास्टरमाइंड मुजफ्फरनगर निवासी लविश चौधरी है, जो फिलहाल दुबई में बैठकर पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा है। उसके साथ शामली निवासी नवाब और राशिद भी इस गिरोह में शामिल हैं। जुलाई 2023 में लविश ने अमेरिका के मियामी बीच, फ्लोरिडा में वाईएफएक्स बोट ब्रो टीएलसी कंपनी का पंजीकरण कराया था, जिसके जरिए यह ठगी की जा रही थी।

ईडी ने नवीन नेगी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटा लिए हैं और जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। जांच एजेंसियां अन्य राज्यों में भी इस गिरोह के नेटवर्क की पड़ताल कर रही हैं।

साइबर विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान ऐप या कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच जरूर करें, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us