Date Filter

Crime

हरिद्वार: जट बहादरपुर में गोलीकांड के बाद बवाल, गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण

हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र स्थित जट बहादरपुर गांव में रविवार रात हुए खूनी संघर्ष के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। पुरानी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान विकास कुमार और जतिन चौधरी के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग में राजन नामक युवक को गोली लगने से मौत हो गई, जबकि जतिन चौधरी घायल हो गया।

युवक की मौत के बाद सोमवार सुबह भीम आर्मी के कार्यकर्ता, बसपा समर्थक, परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चार घंटे तक हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने पर शव गांव ले जाया गया, लेकिन वहां चौराहे पर रविदास मंदिर के पास फिर से शव रखकर पंचायत और प्रदर्शन शुरू हो गया।

गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती कर दी गई। पुलिस और प्रशासन की कई स्तर की बातचीत के बाद 36 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया।

घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल बना रहा। एहतियात के तौर पर गांव की सभी दुकानें बंद रहीं। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचते रहे, जिससे सुरक्षा के मद्देनज़र वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया।

एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर सुयाल समेत जिलेभर के पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजन का अंतिम संस्कार कराया गया।

बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान विकास कुमार और जतिन चौधरी के बीच लंबे समय से तनातनी चली आ रही थी। रविवार रात यह विवाद एक्कड़ रेलवे स्टेशन के पास हिंसक हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फायरिंग में राजन की जान चली गई।

फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। प्रशासन ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us