Date Filter

Crime

हल्द्वानी में 1 करोड़ की साइबर ठगी, 50 लाख की जमीन धोखाधड़ी का पर्दाफाश

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक पूर्व इंजीनियर से 1 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उन्हें ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में फंसाने की धमकी दी और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लाखों रुपये ऐंठ लिए।

पीड़ित, ऊंचापुल मुखानी हल्द्वानी निवासी हर सिंह अधिकारी, ने साइबर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 11 मार्च को उन्हें एक युवती का कॉल आया। कॉलर ने दावा किया कि उनका मोबाइल जल्द ही बंद हो जाएगा और इसे चालू रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारी से बात करनी होगी। इसके बाद, बातचीत के दौरान आरोपियों ने उनके बैंक फंड की जानकारी हासिल कर ली।

आरोपियों ने पीड़ित को डराते हुए उनकी एफडी तुड़वाकर और आरटीजीएस के माध्यम से उनके बताए गए खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए। 17 से 26 मार्च के बीच, हर सिंह अधिकारी ने अपने और अपनी पत्नी के खातों से कुल 1 करोड़ 2 लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब वे एसबीआई बैंक से पीपीएफ खाते से और पैसे निकालने गए तो बैंक मैनेजर ने उन्हें ठगी का शिकार होने की चेतावनी दी। इसके बाद, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसके अलावा, काठगोदाम क्षेत्र में भी 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीलीकोठी निवासी विनय साह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने परिचित विनीत बोरा के जरिए रानीखेत निवासी राजेश रावत से मुलाकात की। राजेश ने काठगोदाम स्थित एक जमीन को अपनी बताकर सौदे की बात की और विनय से 50 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

जब विनय ने एग्रीमेंट की मांग की, तो राजेश टालमटोल करने लगा। संदेह होने पर जब विनय ने प्राधिकरण से पता किया तो मालूम हुआ कि उक्त भूमि पर नेशनल हाईवे और सिंचाई विभाग के नियमों के तहत कोई भी निर्माण नहीं कराया जा सकता। मामले की शिकायत मिलने पर काठगोदाम पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने दोनों मामलों में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us