Date Filter

Crime

निवेश के नाम पर ठगी: देहरादून के कारोबारी से साइबर ठगों ने हड़पे 1.17 करोड़ रुपये

साइबर ठगों ने निवेश का लालच देकर मसूरी के एक गारमेंट कारोबारी से 1.17 करोड़ रुपये ठग लिए। ठगों ने खुद को एक प्रतिष्ठित सोफा निर्माता कंपनी का वित्तीय सलाहकार बताते हुए कारोबारी को हाई रिटर्न का झांसा दिया। निवेश के 24 से 48 घंटे में दोगुनी रकम लौटाने का दावा किया गया, लेकिन जब पैसा वापस नहीं आया और संपर्क भी टूट गया, तो पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

मामला देहरादून के जाखन क्षेत्र निवासी मनोज कुमार अग्रवाल से जुड़ा है, जो मसूरी में गारमेंट का कारोबार करते हैं। अग्रवाल ने बताया कि 15 मार्च को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, जहां उसने खुद को "एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड" का वित्तीय सलाहकार बताया।

ग्रुप में मौजूद अन्य सदस्यों ने शेयर बाजार और निवेश रणनीतियों की जानकारियां साझा कीं और बड़े मुनाफे के स्क्रीनशॉट दिखाए, जिससे कारोबारी प्रभावित हो गए। इसके बाद उन्हें दो और ग्रुपों में शामिल किया गया, जिनमें 100 से ज्यादा सदस्य सक्रिय थे। यहां भी रोजाना निवेश से जुड़े अपडेट और सवाल-जवाब होते रहे।

अग्रवाल ने 17 मार्च से 4 अप्रैल के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल 1.17 करोड़ रुपये निवेश किए। डैशबोर्ड पर उन्हें मुनाफा दिखाया गया, लेकिन जब रकम निकालने की कोशिश की तो 72 लाख रुपये और जमा करने की मांग की गई। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि कारोबारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह एक संगठित साइबर फ्रॉड का मामला प्रतीत हो रहा है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि निवेश से जुड़े किसी भी लालच या अनजान लिंक पर भरोसा न करें और किसी भी वित्तीय सलाहकार की सच्चाई की पुष्टि करें, खासकर जब वे सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप के जरिए संपर्क करें।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us