Date Filter

Crime

मासूम से दरिंदगी पर नैनीताल में जनसैलाब: न्याय की मांग में फूटा आक्रोश

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल शनिवार रात एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद से हिंसक आक्रोश और अशांति की चपेट में है। इस मामले में आरोपित उस्मान ठेकेदार की गिरफ्तारी के बावजूद, शहर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने "दुष्कर्मी को फांसी दो" के नारों के साथ सड़कों पर उतरकर बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की और पुलिस से भिड़ंत की।

रात्रिकालीन हिंसा: दुकानें तबाह, पुलिस पर भीड़ हावी
बीती रात मल्लीताल गाड़ीपड़ाव क्षेत्र में समुदाय विशेष की दुकानों को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया। पुलिस ने कोतवाली के पास धार्मिक स्थल की ओर बढ़ रही भीड़ को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया, लेकिन भीड़ के उग्र तेवरों के आगे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। एसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि शांति बहाली के लिए पीएसी और अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने रात 11:45 बजे घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की।

दूसरे दिन भी जारी रहा आक्रोश, हजारों लोगों का जुलूस
रविवार को प्रदर्शनकारियों ने मल्लीताल से कमिश्नरी तक 3 किमी लंबा जुलूस निकाला। भीड़ ने आरोपित के घर को बुलडोजर से गिराने और तत्काल फांसी की मांग को लेकर नारेबाजी की। कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ। प्रदर्शन में युवाओं ने पुलिस पर समुदाय विशेष के पक्ष में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा, "इनके वाहनों का चालान नहीं किया जाता, जबकि स्थानीय लोगों को परेशान किया जाता है।"

शहर में सन्नाटा, बाजार बंद, स्कूलों में छुट्टी
तनाव के चलते मल्लीताल, तल्लीताल और माल रोड के बाजार पूरी तरह बंद रहे। स्कूलों को आधे दिन के बाद छुट्टी कर दी गई, हालांकि पर्यटकों के लिए होटल खुले रहे। पुलिस ने आरोपित उस्मान को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है।

प्रशासन की चेतावनी, शांति बनाए रखने की अपील
एसपी जगदीश चंद्र ने कहा, "भीड़ को समझाने का प्रयास जारी है। कानून अपना काम करेगा।" उधर, प्रशासन ने अफवाहों से बचने और स्थिति को नियंत्रण में रखने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, शहर में भारी पुलिस बल और पीएसी की टुकड़ियां मौजूद हैं, जबकि प्रदर्शनकारियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us