Date Filter

Crime

व्हाट्सएप पर फर्जी एमडी बनकर होटल के जीएम से तीन करोड़ की ठगी, साइबर ठग फरार

उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक बड़े साइबर ठगी के मामले का खुलासा हुआ है, जहां एक प्रतिष्ठित होटल के वित्त एवं लेखा विभाग के महाप्रबंधक (जीएम) से करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर अपराधियों ने खुद को कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) बताकर व्हाट्सएप के जरिए जीएम को झांसे में लिया।

पीड़ित जीएम तेजपाल रावत ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। उनकी शिकायत के अनुसार, 4 मई को उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें कंपनी की डीपी और एमडी की तस्वीर लगी थी। मैसेज भेजने वाले ने खुद को एमडी बताया और कहा कि यह उनका नया नंबर है।

इसके बाद ठग ने होटल के जीएम से कहा कि कंपनी एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रही है और 1.95 करोड़ रुपये का तत्काल भुगतान करना है। ठग ने यह भी कहा कि वह एक मीटिंग में हैं और भुगतान शीघ्रता से करना जरूरी है। विश्वास में लेकर उन्होंने श्याम ट्रेडिंग कंपनी नामक इकाई के कोलकाता स्थित बैंक खाते में रकम ट्रांसफर करवा दी।

ठगी यहीं नहीं रुकी। कुछ समय बाद ठग ने फिर 2 करोड़ रुपये अनुबंध सिक्योरिटी के नाम पर मांगे, लेकिन जीएम ने बताया कि खाते में इतने पैसे नहीं हैं। उन्होंने फिर भी 1.25 करोड़ रुपये उसी खाते में ट्रांसफर कर दिए।

रकम ट्रांसफर होते ही आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। जब पीड़ित ने वास्तविक एमडी के पुराने नंबर पर संपर्क किया तो सच्चाई सामने आई — कंपनी की ओर से किसी भी तरह का ऐसा निर्देश नहीं दिया गया था।

सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस बैंक खातों की जांच के साथ मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us