Date Filter

Crime

देहरादून में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एसटीएफ ने गिरोह दबोचा

देहरादून के सहसपुर में चल रही डॉ. मित्तल लैबोरेट्रीज नामक फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं तैयार की जा रही थीं। एसटीएफ ने फैक्ट्री मालिक देवी दयाल गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

एसटीएफ ने एक जून को सेलाकुई में छापा मारकर नकली दवा और शराब कंपनियों के 1000 से ज्यादा रैपर, क्यूआर कोड और स्टीकर बरामद किए थे। जांच में खुलासा हुआ कि यह एक संगठित गिरोह है, जो नकली दवाएं बनाकर उन्हें हरियाणा, भिवाड़ी और राजस्थान भेजता था।

अब तक चार आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें प्रिंटिंग प्रेस मालिक आदित्य काला और सप्लायर नवीन बंसल भी शामिल हैं।

नवीन की फर्जी फर्मों से पैंटोप्रेजोल, डिक्लोसिन, लिवोसिट्रिजिन, टेल्मीसर्टन सहित 1.42 करोड़ टैबलेट और 2 लाख कैप्सूल बरामद किए गए हैं। फैक्ट्री मालिक ने 2021 से 2025 तक यह दवाएं अवैध रूप से तैयार की थीं।

एसटीएफ ने पूरे सिंडीकेट का भंडाफोड़ कर एक बड़े नकली दवा नेटवर्क पर शिकंजा कसा है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us