Date Filter

Uttarakhand

हल्द्वानी में विकास कार्यों में तेज़ी लाई जाए: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक दिवसीय हल्द्वानी भ्रमण के दौरान एफटीआई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नगर में पेयजल, सीवरेज, सड़क निर्माण और गैस पाइपलाइन जैसे सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी विभागीय कार्य तय समय पर पूरे किए जाएँ । उन्होंने पेयजल और विद्युत विभाग की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी वंदना ने नगर में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एडीबी परियोजना के तहत सीवरेज और पेयजल लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 31 क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं। लालकुआं क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत खुदी सड़कों का डामरीकरण शुरू हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने मौके पर ही सचिव वित्त को फोन पर निर्देश देकर इन योजनाओं के लिए शीघ्र धनराशि आवंटित करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में "भारत मंडपम" की तर्ज पर एक बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के निर्देश दिए। इसके अलावा नरीमन चौराहे से आगे रानीबाग और गुलाब घाटी तक सड़क चौड़ीकरण और पहाड़ी ट्रीटमेंट कार्य के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिक विद्युत बिल की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग को संबंधित क्षेत्रों में शिविर लगाकर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों, विशेषकर गुलदार के हमलों से बचाव के लिए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को प्रभावित गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की कार्यवाही शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए और सभी विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us