Date Filter

Crime

हरिद्वार: फार्मा कंपनी पर नारकोटिक्स का छापा, 2.5 लाख प्रतिबंधित गोलियां बरामद

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.5 लाख प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। चंडीगढ़ से आई टीम के साथ स्थानीय पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती भी मौजूद रहीं। छापे की खबर से सिडकुल की अन्य फार्मा कंपनियों में हड़कंप मच गया।

कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ में 60,000 नशीली गोलियों के साथ सात तस्कर गिरफ्तार किए गए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि हरिद्वार की जेआर फार्मा कंपनी में इन दवाओं का अवैध उत्पादन हो रहा है। इसी सूचना पर बुधवार को छापा मारा गया, जहां बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुईं। मौके से दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया, जबकि कंपनी मालिक फरार है।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के अनुसार, जून 2024 में ही जेआर फार्मा का उत्पादन प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि प्रतिबंध के बावजूद उत्पादन कैसे जारी रहा और किन राज्यों में इन दवाओं की आपूर्ति की गई।

इसके अलावा, सिडकुल की एक और फार्मा कंपनी भी इस अवैध कारोबार में शामिल हो सकती है, जहां नारकोटिक्स विभाग की टीम जांच कर रही है। फरार मालिक की तलाश जारी है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us