Date Filter

Crime

हरिद्वार में हेल्थ क्लब की आड़ में देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस ने हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सोमवार देर शाम कलियर थाना पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली कि ईद के मौके पर नई बस्ती स्थित बॉबी इंजॉय हेल्थ क्लब में अवैध देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने क्लब पर छापा मारा, जहां से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

छापेमारी के दौरान चार महिलाओं और पांच पुरुषों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। हालांकि, क्लब का मैनेजर अय्यूब मौके से फरार हो गया। पकड़ी गई महिलाओं का संबंध बिजनौर, मुजफ्फरनगर और रुड़की से बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुहैल और जुल्फकार (निवासी बंदरजुड थाना बुग्गावाला), मोनू उर्फ मकर सिंह (निवासी मानकपुर थाना झबरेड़ा), साहिल और शालिम (निवासी नूर बस्ती थाना झबरेड़ा), मैनेजर अय्यूब (निवासी कलियर, फरार), हेल्थ क्लब के संचालक बॉबी (निवासी मुकरर्बपुर, कलियर) और गिरफ्तार चार महिलाओं (विभिन्न जिलों से संबंधित) के रूप में हुई है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से पांच मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं। इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इस छापेमारी में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक बीएस चौहान, महिला उप निरीक्षक एकता ममगाईं, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us