Date Filter

Crime

उत्तराखंड: घरेलू विवाद में पत्नी ने पेट्रोल छिड़ककर पति को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए `नीले ड्रम` कांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि उत्तराखंड में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बाजपुर क्षेत्र के गांव बड़ा भोज बेरिया दौलत में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने पति पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मनिंदर सिंह का अपनी पत्नी पूनम के साथ किसी घरेलू मुद्दे को लेकर विवाद हो गया था। बहस के दौरान पूनम ने अचानक गुस्से में आकर पति पर पेट्रोल छिड़का और माचिस जलाकर आग लगा दी। जब तक मनिंदर कुछ समझ पाता, वह लपटों में घिर चुका था।

मनिंदर की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां सरला और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसे मनिंदर को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मनिंदर की मां सरला के अनुसार, झगड़े की शुरुआत उस समय हुई जब मनिंदर ने अपनी पत्नी पूनम से आठ साल की बेटी इशिका को डॉक्टर के पास ले जाने को कहा। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गई।

घटना के बाद आरोपी पत्नी पूनम मौके से फरार हो गई है। पुलिस चौकी बेरिया दौलत को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

सीओ बाजपुर विभव सैनी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन मौखिक शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और मानसिक तनाव की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us