Date Filter

Crime

हरिद्वार से बठिंडा तक फैला जासूसी का जाल, सेना की वर्दी सिलने वाला निकला पाक एजेंट

लक्सर/बठिंडा: सेना के लिए वर्दी सिलते-सिलते पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला राकिब आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। पंजाब के बठिंडा में गिरफ्तार किए गए राकिब का हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से गहरा नाता सामने आया है। उसका परिवार मूल रूप से लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डौसनी गांव का निवासी है।

सूत्रों के मुताबिक, राकिब के परिवार के सदस्य लंबे समय से टेलरिंग का काम करते आ रहे हैं। उसके पिता इकबाल करीब 20 साल पहले काम के सिलसिले में बठिंडा गए थे, जहां वह सेना के लिए वर्दी सिलने का कार्य करते थे। पिता की मृत्यु के बाद राकिब ने यह जिम्मेदारी संभाल ली। सेना से जुड़े होने के कारण उसे संवेदनशील जानकारी तक पहुंच मिलने लगी, जिसका उसने गलत इस्तेमाल किया।

जांच में सामने आया कि राकिब के चार भाई और अन्य परिजन भी देश के विभिन्न हिस्सों में टेलरिंग से जुड़े हैं। कोई अमृतसर में काम करता है तो कोई सूरतगढ़ और इलाहाबाद में। परिवार की आर्थिक स्थिति भी खास अच्छी नहीं बताई जा रही है। राकिब के दो छोटे बच्चे भी हैं और वह समय-समय पर गांव आता-जाता रहता था।

राकिब की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। लक्सर पुलिस ने डौसनी गांव में दबिश देकर उसके तीन रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनमें उसका भाई नाजिम, चचेरा भाई फिरोज और भतीजा साहिब शामिल हैं। नाजिम अमृतसर में, फिरोज रायवाला में टेलरिंग करता है, जबकि साहिब लंढौरा में सैलून चलाता है।

पुलिस सभी से राकिब के संपर्कों और उसके नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने पुष्टि की है कि मामले में पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियों से भी तालमेल बनाकर कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले विस्तृत जांच में जुटी है।

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले तत्व किस तरह आम जीवन की आड़ में घात लगाए बैठे हैं।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us