Date Filter

Crime

देहरादून में लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बार फिर नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 54 लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

यह कार्यवाही ANTF टीम और थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात को की गई। आरोपी को मोथरावाला, थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से दबोचा गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आशीष सिंघल पुत्र स्व. गिरधारी लाल सिंघल, निवासी मकान नंबर 62 सी, रेस कोर्स नई बस्ती, देहरादून के रूप में हुई है।

बरामदगी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 163 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 54 लाख रुपये है, और 63,490 रुपये नकद बरामद किए।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह स्मैक बरेली, उत्तर प्रदेश से लाता है और देहरादून में स्थानीय युवाओं को छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचता है। आरोपी पहले भी NDPS एक्ट के तहत कोतवाली देहरादून से जेल जा चुका है। वर्तमान में वह एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है।

STF प्रमुख श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने पुनः आम जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और इस धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति की जानकारी मिलने पर तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या STF को सूचित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि STF की टीमें पूरे राज्य में ड्रग्स-फ्री अभियान के अंतर्गत निरंतर निगरानी और कार्यवाही करती रहेंगी।

अभियान में निरीक्षक विपिन बहुगुणा, उपनिरीक्षक प्रवीण पुंडीर, महिला उपनिरीक्षक भावना कर्णवाल, हेड कांस्टेबल मनमोहन, देवेन्द्र ममगाईं, बृजमोहन तथा कांस्टेबल दीपक चंदोला, दीपक नेगी, रामचंद्र सिंह और अमीर हुसैन शामिल रहे।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा यह कार्यवाही प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us