Date Filter

Crime

डिजिटल फ्रॉड का कहर: उत्तराखंड में 122 मामले, 84 करोड़ की ठगी

देहरादून: इंटरनेट के युग में जहां डिजिटल सुविधाओं ने जीवन आसान बनाया है, वहीं साइबर अपराधियों ने इसे लोगों को लूटने का हथियार बना लिया है। उत्तराखंड में अब तक 122 साइबर ठगी के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें करीब 84 करोड़ रुपये की चपत लगाई जा चुकी है।

साइबर ठग खासतौर पर उन लोगों को निशाना बना रहे हैं, जो बिना मेहनत अमीर बनने का सपना देखते हैं। डबल पैसा स्कीम, ऑनलाइन ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी और पार्ट टाइम जॉब जैसी योजनाओं के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठी जा रही है। इनमें वरिष्ठ नागरिक सबसे आसान शिकार बन रहे हैं।

देहरादून के कैनाल रोड निवासी व सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी नरेश कुमार साइबर ठगी का ताजा शिकार बने। उन्होंने फेसबुक पर एक निवेश लिंक देखा और उसके जरिए एक ग्रुप से जुड़े। शुरुआत में मामूली निवेश पर मुनाफा दिखाया गया, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें लाखों रुपये निवेश करने पर विवश किया गया।

पांच अगस्त तक नरेश कुमार ने 44.50 लाख रुपये निवेश कर दिए, मगर मुनाफे की राशि नहीं निकाल पाए। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित का कहना है कि ठगों ने उनकी जिंदगीभर की कमाई छीन ली।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us