Date Filter

Crime

जितेंद्र नेगी आत्महत्या मामला: भाजयुमो मंत्री हिमांशु चमोली गिरफ्तार

देहरादून/श्रीनगर: भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को एक युवक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते गुरुवार को डोईवाला निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र नेगी ने श्रीनगर में अपनी एसयूवी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व रिकॉर्ड किए गए वीडियो में जितेंद्र नेगी ने हिमांशु चमोली और उनके परिजनों पर 57 लाख रुपये से अधिक की ठगी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

वीडियो में जितेंद्र ने आरोप लगाया कि समय-समय पर चमोली ने महंगे मोबाइल, जमीन दिलाने, न्यूज चैनल खोलने और मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम पर रकम ऐंठी। साथ ही केदारनाथ यात्रा के दौरान भी लाखों रुपये खर्च करवाए गए। पीड़ित ने कहा कि लगातार आर्थिक व मानसिक दबाव के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर हिमांशु चमोली को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया। आत्महत्या के वक्त कार में मौजूद दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया गया है।

युवक की आत्महत्या मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता के संरक्षण में दबंग राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आत्महत्या नहीं बल्कि भाजपा की तानाशाही और गुंडागर्दी का सबूत है।

माहरा ने सवाल उठाया कि क्या सरकार और पुलिस में इतना साहस है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिला सके या फिर यह मामला भी सत्ता के दबाव में दबा दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अब जनता अन्याय के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है।

हिमालयन लाइव ब्यूरो

You May Also Like

Leave A Reply

Latest Newst

Stay Connected With Us

Subscribe Us